Ghazal Alagh

ग़ज़ल अलघ एक सफल indian business woman हैं। ये दुनिया के लोकप्रिय टॉक्सिन-फ्री बेबी केयर ब्रांड Mamaearth के सह-संस्थापक ( co-founder) और चीफ मामा हैं। ग़ज़ल अलघ ने अपने टीवी करियर की शुरुआत साल 2021 दिसंबर में टीवी रियलिटी शो शार्क टैंक इंडिया सीजन 1 में जज के तौर पर की है।ग़ज़ल अलग का जन्म 2 सितंबर 1988 को गुड़गांव, हरियाणा भारत में हुआ था। उनका पालन-पोषण हरियाणा राज्य में ही हुआ था। उन्होंने अपनी शुरुआती स्कूली शिक्षा हरियाणा से ही की। और वो अपनीे आगे की पढ़ाई करने के लिए पंजाब यूनिवर्सिटी चली गयी। जहां से उन्होंने अपनी बीसीए (Information Technology) की डिग्री पूरी की। फिर वो पढ़ने के लिए न्यूयॉर्क चली गईं। जहां उन्होंने न्यूयॉर्क एकेडमी ऑफ आर्ट्स में मॉडर्न आर्ट एंड डिजाइन एप्लाइड आर्ट्स (Modern Art & Design and Applied Arts) में डिग्री हासिल की।ग़ज़ल अलघ एक शादीशुदा ज़िंदगी जी रही हैं। उन्होंने साल 2011 में बिजनेसमैन वरुण अलघ से शादी की। वरुण अलघ पेशे से होंसा कंज्यूमर प्राइवेट लिमिटेड (Honasa Consumer Pvt. Ltd ) और mama earth के CO फाउंडर हैं। मामाअर्थ को इतनी बड़ी कंपनी बनाने में उन्होंने अपनी पत्नी के साथ बेहद साथ निभाया। ग़ज़ल और वरुण का एक बेटा भी है। जिसका नाम अगस्त्य अलघ रखा है। Mama Earth में सह-संस्थापक और चीफ मामा के रूप में, भारत का पहला टॉक्सिन-फ्री बेबी केयर ब्रांड, गजल product development और community management के लिए जिम्मेदार है। वो एक प्रोडक्ट लाइन develop करने के लिए बड़ी संख्या में माँओं के साथ मिलकर काम करती है जो उन समस्याओं का solution करती है जिनका सामना हर माँ को रोज़मर्रा में करना पड़ता है। 100% टॉक्सिन- फ्री बेबी प्रोडक्ट के ब्रांड का विचार ग़ज़ल को तब आया जब वह माँ बनीं और अपने बेटे अगस्त्य के लिए chemical free product को खोजने में मुश्किल हुई।एक सफल उद्यमी entrepreneur)और माँ होने के अलावा, ग़ज़ल को नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर भारत की टॉप 10 महिला में से एक माना गया है।मामाअर्थ के फाऊंडर ग़ज़ल को भारत ही नहीं पुरी दुनिया इन्हें और इनके ब्राण्ड को जानती है। इन्हें आज दुनिया के 100 सबसे सफल व्यवसायी महिलाओं में से एक के रूप मे देख रही है। बिजनेस की दुनिया की उभरती हुई महिलाएं जो शर्क टैंक इंडिया नाम के शो के जज के तौर पर छाई थीै। ये शो अमेरिकी कॉरपोरेटिव रियलिटी शो के तर्ज पर बनाया गया था जो पूरी तरह से नए बिज़नेस मॉडल और विचारों का मूल्यांकन करता है। शार्क टैक इंडिया शो 20 दिसंबर 2021 को भारत में लोकप्रिय टीवी चैनल सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर आया करता था । इस शो में नमिता थापर के अलावा जज की कुर्सी पर पियूष बंसल Lenskart के फाउंडर , अमन गुप्ता boat के फाउं अनुपम मिताली people ग्रुप के सीईओ , , अशनीर ग्रोवर Bharati Pay के एमडी और फाउंडर, विनीता सिंह शुगर कॉस्मेटिक की सीईओ व फाउंडर और नमिता थापर जो एमक्योर फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर है।गजल भारत के सबसे सफलतम बिजनेस वूमेन में से एक हैं। जिन्होंने भारत में पहली बार 100% टॉक्सिन फ्री बेबी प्रोडक्ट्स ब्रांड बनाने का काम किया है। ग़ज़ल अलघ अपने मेहनत के दम पर भारत का नाम बिजनेस की फील्ड में पूरे दुनिया में ऊँचा किया है। इनके बेहतरीन काम और अचीवमेंट्स के लिए फोर्ब्स मैगज़ीन ने गजल अलघ को दुनिया की 100 सबसे शक्तिशाली महिला में शामिल किया है।

डर ,